श्योपुर मंडी में 09 मई तक खरीदी बंद
1 मई 2021, श्योपुर । श्योपुर मंडी में 09 मई तक खरीदी बंद – कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए श्योपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू होने से कृषि उपज मंडी का क्रय-विक्रय कार्य 01 मई से 09 मई 2021 तक बंद रहेगा।
सचिव कृषि उपज मंडी श्योपुर श्री एसडी गुप्ता ने जारी पत्र में कहा है कि जिले में कोरोना कर्फ्यू होने से कृषि उपज मंडी का क्रय-विक्रय कार्य 01 मई से 09 मई 2021 तक बंद रहेगा। समस्त कृषकों एवं मंडी व्यापारियों को सूचित किया है कि कोई भी किसान भाई अपनी उपज लेकर मंडी प्रंगाण में विक्रय हेतु न लावे।