राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में बीज के 38, खाद के 81 नमूने अमानक मिले

खाद-बीज के अमानक नमूनों के लॉट के विक्रय पर प्रतिबंध, संस्थाओं को नोटिस

27 अगस्त 2021, रायपुरछत्तीसगढ़ में बीज के 38, खाद के 81 नमूने अमानक मिले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा राज्य में रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दबिश देकर बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। खरीफ सीजन 2021 में 17 अगस्त की स्थिति में राज्य में बीज के 38 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 81 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। कीटनाशक औषधि का भी 67 विश्लेषित नमूनों में से एक नमूना अमानक पाया गया है।

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2021 में बीज के अब तक 2220 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 2207 नमूनों का विश्लेषित किए जा चुके हैं, जबकि 13 नमूनों की जांच जारी है। उक्त नमूनों में 2169 नमूने मानक स्तर के तथा 38 नमूने अमानक पाए गए है। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 2066 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं। जिसमें से 1839 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 227 नमूनों की जांच जारी है। रासायनिक उर्वरकों के विश्लेषित सैम्पल में से 1758 मानक स्तर के तथा 81 अमानक पाए गए हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता की भी जांच कर रही है। जांच पड़ताल टीम ने अब तक कुल 163 सेम्पल विभिन्न फर्मों से लिए गए हैं, जिसमें से 67 नमूनों का विश्लेषण करने पर 66 सैम्पल मानक स्तर के तथा एक सैम्पल अमानक पाया गया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *