जबलपुर में कृषि आदान विक्रेताओं का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
12 अप्रैल 2023, जबलपुर: जबलपुर में कृषि आदान विक्रेताओं का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न – जबलपुर जिला कृषि आदान विक्रेता संगठन का वार्षिक सम्मेलन गत दिनों जबलपुर में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में प्रादेशिक संगठन अध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत ,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय रघुवंशी, संभागीय अध्यक्ष श्री आनंद कपूर एवं जिलाध्यक्ष श्री जयेश ओझा शामिल हुए।

यह जानकारी देते हुए जिला सचिव श्री निखिल अग्रवाल ने बताया कि श्री राजपूत ने व्यापारियों से सही व्यापार करने का आह्वान किया एवं ऑन लाइन व्यापार को कृषि व्यवसाय में न करने की सलाह देते हुए चेताया कि इसमें किसानों एवं देश दोनों का बड़ा नुकसान होगा । सभी व्यापारी, संगठन की एकताऔर सजगता के साथ व्यापार करें। श्री रघुवंशी ने गत 7 वर्षों की ऑल इंडिया एवं प्रदेश संघ की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों के नियमों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर संगठन को मजबूत करने के लिए सिहोरा एवं पाटन तहसील की समितियों का भी गठन किया।सम्मेलन को वरिष्ठ व्यापारी श्री महेंद्र सिंघई एवं डॉ विष्णु चौरसिया आदि ने भी सम्बोधित किया ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )

