राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल बने केंद्र के नये ऊर्जा सचिव

08 जुलाई 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल बने केंद्र के नये ऊर्जा सचिव – केंद्र सरकार ने 1992 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को ऊर्जा सचिव नियुक्त किया हैं। यह घोषणा जी-20 कार्यक्रम के दौरान की गई। श्री अग्रवाल ने 30 जून को आलोक कुमार की सेनावृत्ति के बाद 1 जुलाई से अपने पदभार को संभाला हैं।

उल्लेखनीय हैं कि श्री अग्रवाल इस नियुक्ति से पहले रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) थे। इसके अलावा श्री अग्रवाल मध्यप्रदेश में विभिन्न प्रभावी पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। अब श्री अग्रवाल ऊर्जा मंत्रालय में सचिव के पद पर विशेष अधिकारी के रूप में शामिल होंगे।

श्री अग्रवाल की यह नियुक्ति उन 15 वरिष्ठ अधिकारियों की नई पोस्टिंग का हिस्सा हैं, जिन्हें भारत सरकार के सचिव पद पर पदोन्नत किया गया हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements