उद्यानिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई
07 नवम्बर 2022, इंदौर: उद्यानिकी विभाग द्वारा उद्यानिकी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ओडीओपी दिवस महोत्सव के तहत गत दिनों को ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ इन्दौर में कार्यक्रम सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री आकाश विजवर्गीय थे । कार्यक्रम में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित मशीनरी की प्रदर्शनी, बैंकर्स, योजना के साहित्य, मॉडल डी.पी.आर. तथा उद्यानिकी उत्पादों के प्रादर्शों को प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन में उद्यानिकी से जुड़े कुल 236 कृषक एवं उद्यमी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत 6 लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश वितरित किये गये। योजना के तहत नवीन उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक 12 आवेदकों द्वारा उक्त कार्यक्रम में आवेदन प्रस्तुत किये गये। उद्यानिकी अधिकारियों एवं जिला रिसोर्स पर्सन द्वारा उपस्थित सहभागियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (05 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )