राज्य कृषि समाचार (State News)

फसलों में नई तकनीक को देखने किसानों को कृषि महोत्सव में आना चाहिए- अजीत जैन

23 दिसंबर 2024, जलगांव: फसलों में नई तकनीक को देखने किसानों को कृषि महोत्सव में आना चाहिए- अजीत जैन – जलगांव दि. 23 प्रतिनिधि – जैन इरीगेशन के संस्थापक अध्यक्ष भंवरलाल जैन उर्फ बडे भाऊ की जयंती के अवसर पर जलगांव के जैन हिल्स पर 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक ‘जैन हाईटेक खेती की नई  गूंज ‘ इस कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें अनुसंधान और आधुनिक तकनीक से नई फसलों का उपयोग कर लगभग पचास प्रकार की फसलें उगाई गई हैं । देश और प्रदेश के किसानों से  इसे  देखने के लिए जैन इरिगेशन कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक अजीत जैन ने  कृषि महोत्सव में आने की अपील की है।

श्री  जैन ने आगे कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की दो समस्याएं किसानों के सामने अक्सर आती रहती हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों को इस नुकसान से कैसे बचा जाए और उत्पादन के तरीकों में बदलाव कर कौन सी नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाए, इसका मार्गदर्शन करने के लिए आधुनिक तरीके से फसलें उगाई गई हैं। इन्हें किसानों के सामने देखा जा सकता है. कहते हैं कि ‘देखना ही विश्वास करना है’ इसलिए किसानों के लिए खेत में खड़ी इस फसल को खुद देखना जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

कृषि उत्सव के अवसर पर प्याज में केले के बगीचे का निर्माण, गद्दे के भाप के सहारे और बिना सहारे के कागोमी किस्म की टमाटर की खेती, मिर्च, पपीता का रोपण, हल्दी की फसल, गेहूं, चावल की ड्रिप सिंचाई पर रोपण, मॉड्युलर स्प्रिंकलर के माध्यम से पानी दे कर गन्ने की खेती, सीमित एवं नियंत्रित वातावरण में सोलर पंप, पॉलीहाउस की सहायता से फसलों की सिंचाई, केला, आम, संतरा, आम फलदार वृक्षों के रोपण के साथ-साथ गहन एवं सघन रूप से उगाए गए बगीचे (जैसे कस्टर्ड सेब, अमरूद, चना, आम, अनार, जैन स्वीट ऑरेंज आदि) के लिए बेड स्टीमिंग, मल्चिंग, डबल लेटरल, फर्टिगेशन जैसी सभी तकनीक उपलब्ध हैं।  किसानों को  यहां  देखने आने के लिए कृषि महोत्सव  में कोई शुल्क नहीं है और किसान इसे मुफ्त में देख सकते हैं।  श्री जैन ने यह भी कहा कि किसान टिश्यू कल्चर और अन्य तकनीकों से तैयार उत्कृष्ट गुणवत्ता और रोग मुक्त पौधे भी देख सकते हैं। अनुरोध है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक महोत्सव में आएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement