राज्य कृषि समाचार (State News)

मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरक दें

26 दिसम्बर 2020, जबलपुर। मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरक देंजवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र जबलपुर में मृदा विज्ञान व कृषि रसायन विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. द्विवेदी के मुख्यातिथ्य एवं डॉ. टी.आर. शर्मा, प्राध्यापक (उद्यानिकी) संचालनालय विस्तार सेवायें के विशिष्ट आतिथ्य में छठवां विश्व मृदा दिवस आयोजित किया गया।
पूर्व में कृषि विज्ञान केन्द्र जबलपुर की वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. रश्मि शुक्ला ने मृदा परीक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कृषकों को मृदा परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया। समन्वयक डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. एन.जी. मित्रा, डॉ. एस.बी. अग्रवाल, डॉ. पी.एस. कुल्हाड़े, डॉ. ए.के. उपाध्याय, डॉ बी.एस. द्विवेदी, डॉ. आर.के. साहू, डॉ. नीलू विश्वकर्मा, जी.जी.एम. डॉ. अक्षता तोमर, डॉ. पूजा चतुर्वेदी, डॉ. प्रमोद शर्मा एवं कृषकगण राम सिंह, साूने उपाध्याय, शिवराज, गोपाल सिंह रघुनाथ सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितिन सिंघई व आभार प्रदर्शन डॉ. यतिराज खरे ने किया।

महत्वपूर्ण खबर : जल की बचत और शुद्धता के लिए विशेष पहल

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *