राज्य कृषि समाचार (State News)

पीएमकेएसवाय में ड्रिप-स्प्रिंकलर के लिए कृषकों की लॉटरी 19 जुलाई को

9 जुलाई 2021, भोपाल पीएमकेएसवाय में ड्रिप-स्प्रिंकलर  के लिए कृषकों  की  लॉटरी 19 जुलाई को – कृषि यांत्रिकी संचालनालय ,मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  जिन कृषकों ने स्प्रिंकलर सेट हेतु एनएफएसएम  योजनांतर्गत  जून 2021 में आवेदन किया था , तथा जिनका लॉटरी और प्रतीक्षा सूची में चयन नहीं हुआ है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे कृषकों को पीएमकेएसवाय योजनांतर्गत लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी में शामिल किया जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि कृषि यांत्रिकी संचालनालय ,मध्य प्रदेश, भोपाल ने वर्ष 2021-2022 हेतु प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई उपकरण (ड्रिप और स्प्रिंकलर)  के लक्ष्य जारी किए  हैं । जिसके लिए कृषक 18 जुलाई 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 19 जुलाई 2021 को निकाली जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 12  बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। पुनः स्मरण कराया जाता है कि जिन किसानों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है , वह 18 जुलाई से पूर्व पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर इस योजना का लाभ लेवें। संचालनालय ने सूचित किया है कि पोर्टल पर अभी तकनीकी अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है अतः डीलर/निर्माता  /अधिकारी  कोई भी प्रकरण आगामी सूचना  तक प्रोसेस न करें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement