State News (राज्य कृषि समाचार)

काश्तकारों की खातेदारी एवं गैर खातेदारी की सिंचित भूमि पर बकाया भू-राजस्व माफ

Share

22 अप्रैल 2022, जयपुर । काश्तकारों की खातेदारी एवं गैर खातेदारी की सिंचित भूमि पर बकाया भू-राजस्व माफ – राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर काश्तकारों की खातेदारी एवं गैर खातेदारी की सिंचित कृषि भूमि पर वित्तीय वर्ष 2018-2019 (खरीफ संवत 2075) से पूर्व का बकाया देय लगान (भू-राजस्व) माफ कर दिया है।

अधिसूचना के अनुसार पहले से ही संदत किये गए भू-राजस्व का प्रतिदाय नहीं किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि पूर्व में काश्तकारों की खातेदारी एवं गैर-खातेदारी की सिंचित कृषि भूमि पर भू-राजस्व को वित्तीय वर्ष 2018-2019 से मुक्त किया गया था।

महत्वपूर्ण खबर: मंडी फीस दिए बिना गेहूँ खरीदने वाले व्यापारियों से 10 गुणा जुर्माना वसूला जायेगा

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *