राज्य कृषि समाचार (State News)

स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के जिलेवार लक्ष्य जारी

स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के जिलेवार लक्ष्य जारी

04 अगस्त 2020, भोपाल। स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के जिलेवार लक्ष्य जारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, म.प्र. भोपाल द्वारा वर्ष 2020 -21 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पीएमकेएसवाय योजनांतर्गत सिंचाई यंत्रों ( स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम ) के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं। इन लक्ष्यों के विरुद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से 10 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 11 अगस्त 2020 को निकाली जायेगी,तत्पश्चात चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची सांय 05 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के लिए अब तक कुल 446 निर्माता पंजीकृत हुए हैं , जबकि पंजीकृत डीलरों की संख्या 19 ,403 है. इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य से अब तक 34 ,267 किसानों ने सिंचाई उपकरण हेतु पंजीयन करवाया है. निर्धारित शर्तों का पालन करने वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाएगा. अब तक सिर्फ 1 सिंचाई उपकरण के लिए अनुदान जारी किया गया है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *