State News (राज्य कृषि समाचार)

प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु कृषक दल रवाना

Share

12 दिसम्बर 2022, रतलाम: प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु कृषक दल रवाना – राज्य पोषित योजान्तर्गत (राज्य के अन्दर) तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण-सहभ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के सैलाना, बाजना और रतलाम विकासखण्डके 35 चयनीत किसान उद्यानिकी मसाला (लहसुन) फसल एवं औषधीय फसलों की उन्नत खेती तकनीकी, फसलोत्तर प्रबंधन, प्रसंस्करण और विपणन गतिविधियों पर आधारित प्रशिक्षण सह अवलोकन हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र कालूखेडा, कृषि महाविद्यालय मंदसौर और नीमच जिले के भ्रमण पर कृषक दल को कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख की उपस्थिति में रवाना किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।उपसंचालक उद्यान ने बताया कि कृषक भ्रमण प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत किसानों का दल पहले दिन मसाला फसलों की उन्नत तकनीकी, प्रबंधन, भण्डारण, प्रसंस्करण और विपणन पर विषय वस्तु विशेषज्ञ से विस्तृत प्रशिक्षण लेंगे। दूसरे दिवस उन्नत तकनीकी कृषक प्रक्षेत्र भ्रमण सह प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन तथा तीसरे दिन नीमच में औषधीय फसलों का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में प्राप्त कर उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण सह मण्डी भ्रमण कर विपणन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर वापस आएंगे।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं में उर्वरकों की मात्रा एवं उनका प्रयोग

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *