राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल बनेगा निवेश का हॉटस्पॉट: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

23 अगस्त 2024, ग्वालियर: मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल बनेगा निवेश का हॉटस्पॉट: मुख्यमंत्री डॉ. यादव – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को निवेश के लिए प्रदेश का सबसे आकर्षक क्षेत्र बताते हुए कहा है कि इस क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। ग्वालियर की भौगोलिक स्थिति, दिल्ली के नजदीक होने और उत्कृष्ट परिवहन सेवाओं के कारण यह निवेशकों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनता जा रहा है। 28 अगस्त को ग्वालियर में आयोजित होने जा रही “रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव” से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश प्राप्त होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट से वर्चुअल माध्यम से भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के उद्योगपतियों से संवाद किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बड़े उद्योगों के साथ-साथ रोजगारपरक उद्योगों को भी बढ़ावा देना है, जिससे अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के बीहड़ क्षेत्र में डिफेन्स सेक्टर में निवेश के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जल्द ही केंद्रीय रक्षा मंत्री से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अडानी समूह सहित कई बड़े उद्योगपति डिफेंस सेक्टर में निवेश के लिए रुचि दिखा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बैंगलोर में आयोजित रोड़ शो का भी जिक्र किया, जहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड को प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आईटी, पर्यटन, एथेनॉल उत्पादन, लैदर फुटवियर, खाद्य प्रसंस्करण और दुग्ध आधारित इकाइयों के निवेश को भी प्रोत्साहित करेगी।

उद्योगपतियों के लिए विशेष हेल्पडेस्क का गठन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान विशेष हेल्पडेस्क के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिया है कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और इसकी रिपोर्ट हर माह प्रस्तुत करें।

मध्यप्रदेश की उद्योग नीति को मिला राष्ट्रीय सम्मान

ग्वालियर के उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश की उद्योग फ्रेंडली नीति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस नीति के कारण अन्य राज्यों के उद्योगपति भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। बैठक में उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को कृतज्ञता पत्र भी सौंपा और प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों के लिए बनाए गए अनुकूल वातावरण के लिए आभार व्यक्त किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements