राज्य कृषि समाचार (State News)

एचएम क्लाउस कम्पनी की किसान संगोष्ठी

15 फरवरी, 2021, बेमेतरा । एचएम क्लाउस कम्पनी की किसान संगोष्ठी – अनिल कृषि फार्म (ए.के.एफ.) मोहभट्ट जिला-बेमेतरा में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कम्पनी के नेशनल मैनेजर श्री चेलिकानी वामसी व कम्पनी के नेशनल प्रोडक्ट मैनजेर श्री प्रसेनजित मजूमदार, पैथालॉजिस्ट श्री आनंद रंगपा, रीजनल बिजनेस मैनेजर मृणाल कांतिदास सम्मिलित हुए।

नेशनल मैनेजर, नेशनल प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर एवं पैथालॉजिस्ट द्वारा किसानों को शिमला मिर्च अम्बिका के रोग प्रतिरोधक क्षमता, उत्पादन क्षमता एवं आवागमन क्षमता में सबसे उपयुक्त वैरायिटी है। साथ ही साथ अन्य साग-सब्जियों में लगने वाले रोग व उनके उपाय की जानकारी दी गई।

Advertisements