कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी-एग्रीटेक्निका में
कृषक जगत प्रतिनिधिमंडल
इंदौर। गत 6 नवंबर को कृषक जगत प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी के हेनोवर में विश्व की सबसे बड़ी कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी एग्रीटेक्निका का अवलोकन किया। इसके अलावा इस प्रतिनिधिमंडल ने फूलों की खेती,टोमेटो वल्र्ड अत्याधुनिक बीज संयंत्र और संरक्षित खेती के तौर तरीकों को जाना।
इस विदेश यात्रा के संयोजक श्री सचिन बोन्द्रिया ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में म.प्र. के प्रगतिशील कृषकों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ,जैन इरिगेशन के प्रेसिडेन्ट श्री संजय भंडारी, ईगल सीड्स के प्रबंध निदेशक श्री वैभव जैन के अलावा प्रगतिशील कृषक श्री जितेंद्र पाटीदार, श्री शैलेन्द्र सोलंकी और श्री राजेश पटेल शामिल हैं। बता दें कि यह प्रतिनिधिमंडल फ्रांस की राजधानी पेरिस से होता हुआ 8 नवंबर को नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम पहुंचा। यहां के टोमेटो वल्र्ड में 55 प्रकार की टमाटर किस्मों पर हो रहे अनुसंधान की बारीकियों को समझा। इसके पूर्व पेरिस में आईएफटीआई में फूलों की प्रदर्शनी में विभिन्न फूलों की किस्मों के साथ ही डच रोजेस पद्धति को भी देखा, वहीं हाईटेक पॉट रोजेस,ग्रीन हाउस उत्पादन, हाई टेक जरबेरा उत्पादन, कुजीन रेस्टारेंट इन ग्रीन हाऊस, ग्रीन हाऊस रिसर्च ट्रेनिंग, वेजिटेबल ब्रीडिंग तकनीक की भी जानकारी ली।