राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के प्रयास जारी

02 फरवरी 2023, खरगोन: किसानों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के प्रयास जारी – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत जिले के गरीब आदिवासी किसानों की आय बढ़ाकर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं। झिरन्या विकासखंड के दूरस्थ वनवासी क्षेत्रों में किसानों को प्रेरित प्रोत्साहित कर कहीं स्ट्रॉबेरी, तो कहीं ड्रैगन फ्रूट, अमरुद, संतरे की खेती तो कहीं अंतरवर्तीय खेती सिखाई एवं करवाई जा रही है।

कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान ने बुधवार को झिरन्या विकासखंड का भ्रमण के दौरान ग्राम मुरम्या एवं आंवल्यामाल में आत्मा योजना के नवाचार घटक अंतर्गत किसानों द्वारा रोपित अमरूद एवं ड्रैगन फ्रूट के अंतरवर्तीय फलोद्यान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर उन्हें फसल उत्पादन को बढ़ाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया गया। चर्चा के दौरान उन्नत किसान श्री नहादी काशीराम ने बताया कि उन्होंने सवा एकड़ खेत में पिंक थाई किस्म का अमरूद लगाया है जो अब डेढ़ वर्ष की फसल हो चुकी है। किसान ने बताया कि इस सीजन में अब तक 80 क्विंटल अमरूद व्यापारियों द्वारा खेत से ही 20 प्रति किलो के भाव में खरीदी की गई है। इस प्रकार सवा एकड़ में अब तक 1 लाख 50 हजार रूपये से अधिक की फसल ली जा चुकी है। वहीं किसान ने करीब 20-25 हजार की फसल और निकलने का अनुमान लगाया है।

Advertisement
Advertisement

इस मौके पर उपस्थित अन्य किसानों को भी फार्म फील्ड स्कूल योजना अंतर्गत चना फसल की प्राकृतिक कृषि कार्य माला भी सिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान आसपास के किसानों सहित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बसंत मांडरे, बीटीएम श्री अनिल नामदेव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डॉ. संतोष पाटीदार, सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री राजेश रांडवा सहित अन्य उपस्थित थे ।

महत्वपूर्ण खबर: 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी राशि

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement