राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्वालियर जिले में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिये 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

21 सितम्बर 2024, ग्वालियर: ग्वालियर जिले में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिये 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित – कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जिले के किसानों को नगद कृषक पुरस्कार दिए जायेंगे। विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम पुरस्कार 10 हजार रुपए, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार 20 हजार रूपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपए निर्धारित है। राज्य शासन द्वारा आत्मा (सबमिशन ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन) परियोजना के तहत यह पुरस्कार दिए जायेंगे। इसके लिए कृषकगण व कृषक समूह 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

 परियोजना संचालक आत्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 के दौरान कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन व कृषि यंत्रीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक एवं कृषक समूह इन पुरस्कारों के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र कृषकगण अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। साथ ही ग्वालियर में मेला मैदान के सामने स्थित परियोजना संचालक आत्मा के कार्यालय में भी आवेदन जमा किए जा सकते हैं।  प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन निर्धारित प्रक्रिया के तहत जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा किया जायेगा। चयन में कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा। विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना संचालक आत्मा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements