राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूँ उपार्जन के लिए मोबाइल से स्लॉट बुक करना आसान

Share

08 अप्रैल 2023, हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिए मोबाइल से स्लॉट बुक करना आसान – किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर  गेहूँ  का उपार्जन किया जा रहा है। पंजीकृत किसानों से जिले के निर्धारित खरीदी केन्द्रों में  गेहूँ का उपार्जन 25 मार्च से प्रारंभ कर दिया गया है। गेहूँ उपार्जन के लिए प्रति क्विंटल 2125 रुपए की दर निर्धारित की गई है। जिले भर में सहकारी समितियों के माध्यम से जिला उपार्जन एजेंसी म.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा  गेहूँ  की खरीदी की जा रही है।जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि  गेहूँ  उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करने का कार्य आसान हो गया है। इस वर्ष किसानों को गेहूँ  खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा।

स्लॉट  बुकिंग की प्रक्रिया  – किसान गेहूँ के बिक्री का दिनांक तथा समय mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं। उन्होने बताया कि किसान सबसे पहले ई उपार्जन पोर्टल पर उपार्जन की लिंक क्लिक करें। इसमें स्लॉट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। किसान अपना पंजीयन कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने पर पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान तहसील उपार्जन केन्द्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करें। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट करें। पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका प्रिंट निकाला जा सकता है। किसान अपने पंजीकृत एन्ड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र तथा इंटरनेट कैफे का उपयोग कर  गेहूँ उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान प्रतिदिन स्लॉट बुक करा सकते हैं। गेहूँ  का उपार्जन प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता सात कार्य दिवस की होगी। जिले में किसान किसी भी खरीदी केन्द्र में अपना गेहूँ  बेच सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *