राज्य कृषि समाचार (State News)

उपज शून्य प्रदर्शित होने पर स्लॉट बुक न करें

07 जुलाई 2023, हरदा: उपज शून्य प्रदर्शित होने पर स्लॉट बुक न करें – विपणन वर्ष 2023-24 अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन का कार्य जिले में चल रहा है। उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने किसानों से अनुरोध किया है कि, ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुक करते समय यदि उपज शून्य प्रदर्शित हो रही है तो स्लॉट बुक नही करें , क्योकि ई-उपार्जन पोर्टल पर दिये गये अधिकतम 2 प्रयासों में से एक प्रयास व्यर्थ हो जाएगा। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत रकबे अनुसार मात्रा प्रदर्शित होने के उपरांत कृषक भाईयों को जानकारी दी जाएगी।

श्री चंद्रावत ने बताया कि वर्तमान में सेटेलाइट सर्वे अनुसार कृषको के स्लॉट बुक करने पर अधिकतम उपज शून्य प्रदर्शित हो रही है। अधिकतम उपज शून्य प्रदर्शित से संबंधित कार्यवाही प्रचलन में है, 2-3 दिवस में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत रकबे अनुसार मात्रा प्रदर्शित होना संभावित है। उन्होने बताया कि इसके लिये कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जिले की समस्या से अवगत कराया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements