किसानों को खाद व बीज का वितरण
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबंधन परियोजना, सस्यविज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर द्वारा एससीएसपी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को खाद, बीज, खरपतवारनाशी दवायें व बीजोपचार के लिये जीवाणु खाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. वर्षा गुप्ता ने एससीएसपी योजना के अंतर्गत गठित समिति को किसानों को वितरित की जाने वाली सामग्री का विवरण व उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जे.पी. दीक्षित, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर ने ग्राम गोबई से आये कुल 16 किसानों को सामग्री वितरित की गई। किसानों को सामग्री के रूप में गेहूँ व चने का बीज, यूरिया, डी.ए.पी., एम.ओ.पी., खरपतवानाशी तथा बीज उपचार के लिये राईजोबियम कल्चर का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. रीति सिंह एवं सदस्य के रूप में डॉ. यू.सी. सिंह, डॉ. जी.एस. रावत, डॉ. पी.एस. तोमर तथा परियोजना प्रभारी डॉ. दीप सिंह सासोड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे।