State News (राज्य कृषि समाचार)

पशुधन के बचाव व स्वास्थ्य रक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

Share

19 सितम्बर 2023, खरगोन: पशुधन के बचाव व स्वास्थ्य रक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित – प्रति वर्ष खरगोन जिले में बारिश से नर्मदा, कुंदा, वेदा, बाकुड़ व डालकी नदी से आने वाली बाढ़ से कई ग्राम प्रभावित होते  हैं । इसमें बड़वाह विकासखण्ड के 30 ग्राम, कसरावद के 37, महेश्वर के 22 तथा खरगोन के 15 ग्राम प्रति वर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं । जिले में अतिवृष्टि व प्राकृतिक आपदा की सक्रियता को देखते हुए संभावित बाढ़ से पशुधन के बचाव व उनके स्वास्थ्य रक्षा व्यवस्था के लिए विकासखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।    

संबंधित क्षेत्र के पशुपालक इनसे करें सम्पर्क  – बडवाह क्षेत्र के लिए डॉ. सुरेश बघेल 9754552558, डॉ. किशन सेप्टा 9424070725, श्री कैलाश कार्यालय सहायक, सनावद क्षेत्र में डॉ राजेश प्रधान, श्री आरएस बिरले 9826596365, राधेश्याम चौहान कार्यालय सहायक, कसरावद क्षेत्र के लिए डॉ. दिनेश वर्मा 8878564558, डॉ. ललीत पाटीदार 9425459680, आशिक खान 9826533184, रतनसिंह चौहान 8319148861, श्री गोपाल बालके कार्यालय सहायक, खरगोन क्षेत्र के लिए डॉ खेमेन्द्र रोकड़े 8962783286, श्री एलएल सोलंकी 9826229644, कार्यालय सहायक श्री सोहन यादव, महेश्वर क्षेत्र के लिए डॉ. महेश बर्मन 9340173331, डॉ. एल एस चौहान 9893403234, श्री कमा कार्यालय सहायक, मंडलेश्वर क्षेत्र के लिए डॉ. बीएल पटेल 9026581511, सुभाष भुरिया, कार्यालय सहायक श्री नरेन्द्र, धरगांव क्षेत्र में डॉ. जगवीर सिंह कनेश 9886387592, डॉ. आनंद पाटीदार 9340656830, श्री अजुर्न मण्डलोई 9093832819, कार्यालय सहायक बसंत वर्मा, भगवानपुरा क्षेत्र में डॉ. भाईसिंह डाबर 7223832240, अशोक भावसार 9826967431 तथा गोगांवा क्षेत्र के लिए डॉ. एनएस अखाड़े 9926045124, जीपी कुशवाह 9926089480 व एमसी यादव 9926952105 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements