राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्टर ने कृषकों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया

31 जुलाई 2023, झाबुआ: कलेक्टर ने कृषकों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया – कलेक्टर सुश्री तन्वी ने गत दिनों रामा विकास खंड के भ्रमण के दौरान ग्राम रोटला निवासी कृषक श्री रमेश जवा से उनकी खेती के बारे में जानकारी ली । कृषक द्वारा बताया गया कि उद्यान विभाग के सहयोग से लगभग एक बीघा ले क्षेत्र में जामफल की खेती की। एक जाम लगभग एक किलो का होता है। कृषक द्वारा दो बीघा क्षेत्र मिर्ची लगाई है, फूल भी लगाए है। इससे सालाना एक से डेढ़ लाख का लाभ प्राप्त हो जाता है । बच्चे स्कूल और कॉलेज जाते हैं। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा कार्य की प्रशंसा करते हुए प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात सुश्री हुड्डा द्वारा ग्राम नवापाड़ा में कृषक श्री पूंजिया भाभर की फसलों को देखा । कृषक द्वारा प्राकृतिक खेती की जा रही है। बारह माह सब्जी बैंगन, कद्दू, गिलकी, की खेती की जाती है। 60 हजार से 70 हजार लाभ प्राप्त हो जाता हैं। सप्ताह में 2 बार बिक्री की जाती हैं। अब हरी पत्तेदार सब्जी एवं गोभी लगाएंगे। कृषक द्वारा मुर्गीगलन भी किया जाता हैं। कृषक द्वारा कम क्षेत्र में अलग अलग वेराइटी की फसलों को लगाया गया है। इनके द्वारा जैविक उर्वरक के बारे में बताया गया कि वे किस प्रकार से बनाते हैं। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा संबंधित विभाग को कृषकों को खेती में अन्य योजनाओं के द्वारा ओर अधिक लाभ दिलाने को कहा गया।इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत वीरेंद्र सिंह रावत एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements