डाक पेंशन संबंधी समस्याओं हेतु 7 जुलाई तक आवेदन करें
29 जून 2023, इंदौर: डाक पेंशन संबंधी समस्याओं हेतु 7 जुलाई तक आवेदन करें – वरिष्ठ लेखाधिकारी,कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इंदौर नगर संभाग, इंदौर मोफसिल संभाग, उज्जैन संभाग , खंडवा संभाग , मंदसौर संभाग, रतलाम संभाग, सीहोर संभाग, इंदौर रेल डाक सेवायें संभाग के डाकघरों /बैंक के सम्मानीय पोस्टल पेंशन धारकों की पेंशन से संबंधित आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, द्वितीय तल, जीपीओ भवन , इंदौर में 11.07.2023 को प्रातः 11.30 बजे पेंशन डाक अदालत का आयोजन किया जा रहा है |
अतः इंदौर परिक्षेत्र के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशन धारकों से अनुरोध है, कि पेंशन से संबंधित आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में 07.07.2023 तक आवेदन वरिष्ठ लेखाधिकारी, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल , इंदौर परिक्षेत्र इंदौर को प्रेषित/प्रस्तुत कर सकते हैं | दिनांक 07.07.2023 के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर डाक पेंशन अदालत में विचार करना संभव नहीं होगा |
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )