State News (राज्य कृषि समाचार)

जानिए 29 मई से 2 जून तक मध्यप्रदेश की मंडियो में क्या रहा गेंहू का मंडी भाव

Share

03 जून 2023, भोपाल: जानिए 29 मई से 2 जून तक मध्यप्रदेश की मंडियो में क्या रहा गेंहू का मंडी भाव – भारत में अभी मध्य और उत्तरी राज्यों में गेंहू की खरीदी का सीजन चल रहा हैं। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेंहू के समर्थन मूल्य पर दिन-प्रतिदिन मंडियों में गेंहू की कीमतें और उनकी आवकों में काफी अन्तर देखने को मिल रहा हैं।

मंडियों में 29 मई से 2 जून के बीच में  गेंहू की कुल आवक 6100.76 टन दर्ज की गई हैं। मध्यप्रदेश में 2 जून को सबसे ज्यादा आवक 2506.58 टन रही हैं जिसमें से 950.1 टन आवक सिर्फ जावरा मंडी देखी गई, वही 2 जून को जावरा मंडी में अधिकतम रेट 2700 रूपये प्रति क्वि., न्यूनतम रेट 2150रूपये प्रति क्वि. और मोडल रेट 2300 रूपये प्रति क्वि. रहा ।

इस पूरे हफ्ते में सबसे कम आवक 29 मई को देखी गई जोकि 51.42 टन थी। इस दिन मध्यप्रदेश की सभी मंडियों मे गेंहू की आवक को बहुत कम देखा गया हैं।

मंडी रेट विश्लेषण

इस हफ्ते मंडी रेटों को देखा जाये तो गेंहू की आवक में पिछले हफ्ते की तुलना में काफी गिरावट देखने को मिली हैं। अगर दोनो हफ्तो के गेंहू की आवक की तुलना की जाये तो पिछले हफ्ते यानि 21-26 मई और इस हफ्ते यानि 29 मई से 2 जून में 78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई हैं।

कालापीपल मंडी में पिछले हफ्तों में अधिकतम आवक देखी गई हैं परंतु आंकड़ो को देखा जायें तो इस हफ्ते आवक में सीमान्त कमी आई हैं। वही इस हफ्ते जावरा मंडी में अधिकतम आवक को देखा गया हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements