गोवा के ट्रेड फेयर समिट में बुरहानपुर जिले के उत्पाद पहुंचे
12 मई 2025, बुरहानपुर: गोवा के ट्रेड फेयर समिट में बुरहानपुर जिले के उत्पाद पहुंचे – गत 9 मई से 11 मई तक गोवा में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर समिट/एक्स्पो का आयोजन श्यामाप्रसाद मुखर्जी एसी स्टेडियम, पणजी में किया जा रहा है। इस समिट में एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत बुरहानपुर जिले के उत्पाद शामिल किये गये हैं ।
आयोजित समिट में उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग भोपाल म.प्र. से प्रतिनिधि के रूप में उद्यानिकी विभाग उप संचालक बुरहानपुर श्री राजू बडवाया एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक पटेल द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित विभिन्न फसलों के सजीव एवं प्रसंस्कृत उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रदर्शनी में बुरहानपुर जिले के केला चिप्स, केला पाउडर, हल्दी, शहडोल संभाग से हल्दी पाउडर, मुरब्बा एवं मशरूम पाउडर, बैतुल जिले से गाजरिया आम, रीवा संभाग से शहद, कच्ची घानी तेल, सरसो तेल, अलीराजपुर जिले से मायनर मिलेट एवं विभिन्न तरह के कच्ची घानी तेल तथा भोपाल संभाग से काले गेहंू का आटा, नमकीन, पापड़ एवं अन्य जिलों से विभिन्न तरह के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। प्रदर्शनी में अन्य राज्यों से आए उद्यमियों एवं किसानों के द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न उत्पादों जैसे केला पाउडर, केला चिप्स्, हल्दी, खुरसानी इमली आदि की सराहना की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: