औसतन 1200 कॉल प्रतिदिन अटेंड कर रही हैं पशु एंबुलेंस
08 जून 2023, भोपाल: औसतन 1200 कॉल प्रतिदिन अटेंड कर रही हैं पशु एंबुलेंस – पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 12 मई को सभी विकास खण्डों को रवाना की गई पशु एंबुलेंस से पशुपालकों को चिकित्सा में काफी मदद मिलने लगी है। चलित पशु चिकित्सा इकाइयों (पशु एंबुलेंस) द्वारा औसतन 1200 कॉल प्रतिदिन अटेंड किये जा रहे हैं। पशु एंबुलेंस अब तक 2 लाख 12 हजार 509 कि.मी. की दूरी तय कर चुकी हैं, जो औसतन प्रति वाहन 523 किलोमीटर है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र शासन की पशु चिकित्सालय एवं ओषधालय स्थापना एवं सुद्दढ़ीकरण- चलित पशुचिकित्सा योजना में 12 मई को 406 पशु एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया था। योजना का संचालन जिला पशु कल्याण समिति के माध्यम से किया जा रहा है। चलित पशु चिकित्सा इकाई से उपचार कराने पर पशु पालक को 150 रूपये का शुल्क जमा करना होता है। केन्द्र शासन द्वारा इकाई संचालन के लिए राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।
वाहनों में स्टाफ की व्यवस्था एक निरंतर प्रक्रिया है। यदि कोई स्टाफ किसी कारण से कार्य छोड़ देता है, तो उसकी तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था का प्रावधान भी रखा गया है। इस संबंध में शासकीय अमले को निर्देश दिये गये हैं, जिससे पशुपालकों को पशु एंबुलेंस से घर पहुँच सेवाएँ मिलती रहें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )