सेमफली की उत्कृष्ट प्रजाति के चयन में कृषि वैज्ञानिक जुटे
27 जनवरी 2024, पटना: सेमफली की उत्कृष्ट प्रजाति के चयन में कृषि वैज्ञानिक जुटे – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 25 जनवरी को सेम की उत्कृष्ट प्रजाति की चयन प्रक्रिया में सहभागी शोध के माध्यम से संस्थान के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों ने संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया | इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य शोधकर्ता को सेम की उत्कृष्ट लाइनों की पहचान करने में सहायता करना था | इस अनुसंधान में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए सेम की 216 प्रजातियों का मूल्यांकन किया गया |
इस दौरान विभिन्न विषयों के वैज्ञानिकों ने 1-5 के पैमाने का उपयोग करके दृश्य स्वीकार्यता, रंग, बनावट, उपज, रोग प्रतिरोध और कीट प्रतिरोध जैसे कारकों पर विचार करते हुए सेम की प्रजातियों का मूल्यांकन किया। वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया कि बैंगनी फलियाँ पोषण की दृष्टि से बेहतर होती हैं। कीट और रोग के दृष्टिकोण से, उच्च फिनोल युक्त सेम को बेहतर बताया गया |
महिला किसानों ने भी मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लिया | उन्होंने अच्छे स्वाद के साथ मोटे बीज वाली देशी प्रजाति की फलियों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। सेम की प्रजाति के चयन में इसके फली के पकने में लगने वाली अवधि को एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में पहचाना गया । छात्रों और प्रशिक्षुओं ने भी इस मूल्यांकन प्रक्रिया में भाग लिया और हरे रंग की किस्मों का समर्थन किया। निदेशक डॉ. अनुप दास ने अपना दृष्टिकोण रखते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रजनकों के लिए अत्यधिक फायदेमंद है। इस प्रकार की प्रक्रिया से वैज्ञानिकों को प्रजातियों के चयन में सहायता मिलती है |
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)