कृषि महाविद्यालय भाटापारा में मनाया गया कृषि शिक्षा दिवस
05 दिसम्बर 2020, रायपुर। कृषि महाविद्यालय भाटापारा में मनाया गया कृषि शिक्षा दिवस – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा द्वारा ‘‘कृषि शिक्षा दिवस’’ के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कोटमी में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं हेतु संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि कृषि शिक्षा दिवस देश के प्रथम कृषि मंत्री डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर को मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि महाविद्यालय, भाटापारा के अधिष्ठाता डाॅ. राजेन्द्र लाकपाले ने छात्रों को बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 से ‘‘कृषि शिक्षा दिवस’’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को अवगत कराया कि देश की आधी से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर निर्भर रहती है। डाॅ. लाकपाले ने छात्रों को बताया कि कृषि में स्नातक व स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त कर कृषि शिक्षक या अधिकारी बन सकते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि कृषि शिक्षा से तकनीकी एवं प्रयोगिक ज्ञान प्राप्त कर एक प्रगतीशील कृषक बन सकते हैं और न केवल अपना, अपने परिवार का अपितु समस्त ग्राम का जीवन स्तर उपर उठा सकते हैं। उन्होंने कृषि शिक्षा के स्कोप के बारे में बताते हुए कहा कि कृषि शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय, महाविद्यालय में शिक्षक, वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग में अधिकारी, बैंकिंग सेक्टर, एन.जी.ओ., कृषि आदान व्यवसाय तथा अन्य क्षेत्रों में अपना योगदान दे सकते हैं और देश व किसानों की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कोटमा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रचार्य श्री एम.बी. अंसारी ने बताया कि विद्यालय में कृषि पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की मंजूरी प्राप्त हो गई है जल्द ही अध्यापन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री तोषन लाल वर्मा, सह-प्राध्यापक डाॅ. अंगद सिंह राजपुत, श्री पी.एन. साहू, श्री विकास शिखर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर : कृषि शिक्षा दिवस गरिमामय मनाया गया