राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि शिक्षा दिवस गरिमामय मनाया गया

05 दिसम्बर 2020, रीवा। कृषि शिक्षा दिवस गरिमामय मनाया गया – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार के निर्देशानुसार कृषि महाविद्यालय-रीवा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा के सयुक्त तत्वाधान में कृषि शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रीवा डा. एस. के. पान्डे ने कार्यक्रम का उद्धधाटन करते हुये कृषि शिक्षा के महत्व व उपयोगिता पर विस्त्रत चर्चा की एवं कस्टम हायरिंग व अन्य ग्रामीण कृषि आधारित उद्यमिता विकास पर जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम के समन्वयक डा. ए. एस. चौहान प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय रीवा ने ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार व उद्यमिता के विकास हेतु कृषि शिक्षा की आवश्यकता व रावे कार्यक्रम पर गहन चर्चा की। कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से कृषि शिक्षा के प्रचार व रोजगार सृजन की सम्भावनाओं पर जानकारी कृ.वि.के रीवा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. ए. के. पान्डे ने दी। डा. आर. पी. जोशी वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय रीवा ने कृषि शिक्षा की अनिवार्यिता एवं सामजिक उत्थान हेतु इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय के प्राध्यपक डा. विनय सिंह, डा. राधा सिंह एवं डा. संजय सिंह, ने कृषि शिक्षा के माध्यम से छात्रों के उज्जवल भविष्य के विकास की सम्भावनाओ से सम्बंधित विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन आशीष जायसवाल एवं रजनीश पटेल कृषि छात्र कृषि महाविद्यालय रीवा ने किया व आभार श्री. चन्दकांत तिवारी व्याख्याता माडल हायर सेकन्डरी स्कूल द्वारा किया गया।

महत्वपूर्ण खबर : टीकमगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर चेब्रो मुर्गियों का उत्पादन

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement