योजनाओं के प्रचार प्रसार में कृषि विभाग हरदा राज्य में प्रथम
17 सितम्बर 2024, हरदा: योजनाओं के प्रचार प्रसार में कृषि विभाग हरदा राज्य में प्रथम – गत दिवस किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की राज्य स्तरीय बैठक कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र परिसर सीएट भोपाल में संचालक कृषि श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कृषि विभाग हरदा के उप संचालक श्री संजय यादव ने बताया कि कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के नेतृत्व में एवं संभागीय सयुंक्त संचालक कृषि श्री बी एल बिलैया के मार्गदर्शन से जिले में संचालित योजनाओ के लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति और क्रियांवयन से लेकर प्रचार प्रसार तक जिले के मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मदद से कृषक हितैषी योजनाओं को किसानों तक पहुचाया गया जिससे की सभी पात्र किसान लाभान्वित हुए। इस प्रकार सभी आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति से जिले को राज्य में सर्वप्रथम स्थान मिला। जिसकी सराहना संचालक कृषि श्री गुप्ता ने की। बैठक में सभी संभागीय, सयुंक्त संचालक कृषि, जिलास्तरीय उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: