मध्यप्रदेश: एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा भोजपुर में हेल्थ कैंप का आयोजन
ग्रामीणों को मिली नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और योग प्रशिक्षण
26 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा भोजपुर में हेल्थ कैंप का आयोजन – एम्स भोपाल के आयुष विभाग ने भोजपुर गांव में एक विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। यह कैंप एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में हुआ, जो ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के प्रबल समर्थक हैं।
इस हेल्थ कैंप में मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष कुमार दीक्षित और योग प्रशिक्षक चंचल सूर्यवंशी ने मरीजों का परामर्श किया। इसके साथ ही भोजपुर के एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कैंप में आए मरीजों को योग परामर्श और आयुष चिकित्सा के तहत नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। खासतौर पर गठिया, उच्च रक्तचाप और चिंता से ग्रसित मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियों ने भी लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने आयुष विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां ग्रामीण समुदायों को स्वस्थ जीवन जीने में सशक्त बनाने का काम करती हैं। एम्स भोपाल ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के अपने मिशन को लेकर प्रतिबद्ध है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: