राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर जिले में 12 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन जारी

11 फ़रवरी 2025, इंदौर: इंदौर जिले में 12 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन – समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए इंदौर जिले में अब तक 12 हजार 128 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। किसानों के पंजीयन का कार्य तेजी से जारी है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अतिशीघ्र अपना पंजीयन करा लें।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूं की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के संबंध में पंजीयन के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। इंदौर जिले में अब तक कुल 12 हजार 128 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। किसानों की सुविधा के लिए इस बार पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। इससे पंजीयन केन्द्रों में लाइन में लगकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसानों को निःशुल्क पंजीयन की सुविधा के लिए 61 पंजीयन केन्द्र  बनाने  गए हैं ।

यह पंजीयन एमपी किसान एप सहित निर्धारित शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे में भी कराया जा सकता है। इन केन्द्रों द्वारा अधिकतम 50 रुपये प्रति पंजीयन का शुल्क लिया जा सकेगा। उक्त केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं निर्धारित शुल्क की जानकारी लगाई गई है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपना गेहूँ समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते है, तो वे अपना पंजीयन जरूर  कराएं । समर्थन मूल्य पर गेहूं  बेचने के लिए पंजीयन जरूरी है। पंजीयन के लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना होंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements