राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बेचने के लिये एसएमएस की अनिवार्यता समाप्त

12 मार्च 2022, इंदौर । फसल बेचने के लिये एसएमएस की अनिवार्यता समाप्त रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। खाद्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नवीन व्यवस्था में उपार्जन केन्द्र पर जाकर फसल बेचने के लिए एसएमएस प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। 

परिवर्तित व्यवस्था में फसल बेचने के लिए किसान निर्धारित पोर्टल से नजदीक के उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाइम स्लाट का चयन नियत तिथि के पूर्व कर सकेंगे। इस हेतु शासन द्वारा 20 मार्च 2022 तक की अवधि निर्धारित की गई है। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उपज को साफकर तथा सूखाकर ही उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु लाए। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन का कार्य 25 मार्च 2022 शुरू होगा और यह 15 मई 2022 तक चलेगा।

महत्वपूर्ण खबर: कृषि में लाभ के लिए आधुनिक तकनीक जरूरी : श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *