राज्य कृषि समाचार (State News)

जान ले सकती है में जमा कार्बनडाई ऑक्साइड गैस (सीओ2) जानें कैसे होती जहरीली गैस की पहचान

17 अगस्त 2024, भोपाल: जान ले सकती है कुएं में जमा कार्बनडाई ऑक्साइड गैस (सीओ2) जानें कैसे होती जहरीली गैस की पहचान – मध्यप्रदेश के दतिया में 16 अगस्त 2024/ विगत दिनों प्रदेश में कुएं के अंदर जाने से कुछ व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है यह घटना 25 जुलाई 2024 को कटनी व 2 अगस्त 2024 को छतरपुर जिले मे घटित हुई है। इन दोनो घटनाओं में कुएं में जहरीली गैस होने के कारण लगभग 9 लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुएं में जहरीली गैस से बचाव के संबंध में श्री अनुराग पचौरी जिला सलाहकार आपदा प्रबंधन म.प्र. राज्य आपदा प्रबंधन प्रारिधकरण गृह विभाग द्वारा कुछ उपाएं बताएं गए है। जिससे भविष्य में इस प्रकारकी घटनायें न हो। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे कुएं, बावड़ी, गंदे, नाले एवं टेंक जो बहुत दिनों से बंद पड़े है या सूख गए है इनके अंदर न जाएं क्योंकि इनमें कार्बनडाई ऑक्साइड गैस हो सकती है जो आपकी जान ले सकती है। सामान्यतः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में खुले छोड़ दिए गए कुएं, बावड़ी, पुराने अनुपयोगी टेंक एवं नाले आदि की तलहटी में कचड़ा जमा हो जाता है और कचड़ा सड़ने पर जहरीली कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस छोड़ती है जो कि ऑक्सीजन से क्रिया करके कार्बनडाई ऑक्साइड गैस परिवर्तित हो जाती है।

कार्बनडाई ऑक्साइड गैस हवा से भारी होने के कारण अनुपयोगी कुएं, बावड़ी, नाले एवं टेंक से बाहर नहीं आ पाती है और इनके अंदर ऑक्सीजन को खत्म कर देती है जब कोई व्यक्त् िऐसे अनुपयोगी कुएं, बावड़ी, नाले एवं टेंक के अंदर जाता है तो उनको ऑक्सीजन नहीं मिलती है और व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो जाती है। मृत्यु से बचने के लिए निम्न साधारण के कदम उठाए जायें अगर अनुपयोगी कुएं, बावड़ी, नाले एवं टेंक में जहरीली गैस जमा है तो उसमें उतरने से पहले ऐसे स्थान पर लंबा बांस डालकर खूब हिलाएं जिससे कार्बनडाई ऑक्साइड गैस बाहर आने लगेगी और ऑक्सीजन जाने लगेगी। इसके अलावा बाल्टी मेें पानी भरकर कुएं, बावड़ी, टेंक आदि में अंदर डालकर हिलाने से भी उसमें जमा कार्बनडाई ऑक्साइड बाहर आने लगती है और ऑक्सीजन अंदर जाने लगती है। अनुपयोगी कुएं, बावड़ी या टंेक में उतरने से पहले कुएं के अंदर जलती हुए मोमबत्ती या चूहा डालकर ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकते है। यदि मोमबत्ती बुझ जाती है और चूहा मर जाता है तो यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि कुएं, बावड़ी, नाले एवं टेंक के अंदर कार्बनडाई ऑक्साइड गैसे मौजूद है जो आपके लिए जानलेवा हो सकती है और दम घुटने से आपकी जान भी जा सकती है। अगर किसी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुएं, बावड़ी, नाले एवं टेंक में कोई गिर गया हो और आप बचाने में असमर्थ हो तो और आपको जहरीली गैसों के बारे में जानकारी न हो तो ऐसी घटना में अपनी जान जोखिम में न डाले और इसके लिए बचाव कार्य हेतु जिले की एसडीईआरएफ एवं पुलिस और एम्बुलेंस टोल फ्री नम्बर 100, 1079 एवं 108 पर कॉल करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements