राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में कृषि अधिकारियों ने किया दो दुकानों का निरीक्षण

12 अगस्त 2024, जबलपुर: जबलपुर में कृषि अधिकारियों ने किया दो दुकानों का निरीक्षण –  किसानों से यूरिया को अधिक दाम में बेचने एवं साथ में दबाव डालकर जिंक सल्फर खरीदने मजबूर किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर कृषि अधिकारियों की टीम ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी कृषि पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी के नेतृत्व में शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत सहजपुर स्थित विभिन्न उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि कृषि अधिकारियों की टीम ने श्री बालाजी कृषि केंद्र सहजपुर का निरीक्षण कर अधिक रेट पर उर्वरक का विक्रय एवं टैगिंग की शिकायतों को लेकर उपस्थित किसानों से भी पूछताछ की गई । इस दौरान किसानों ने टीम को कोई भी जानकारी नहीं दी। कृषि अधिकारियों ने इस दुकान में रखे उर्वरक का सत्यापन किया और पीओएस मशीन एवं भौतिक स्टॉक में भारी अंतर पाया। साथ ही स्टाक रजिस्टर, बिल बुक आदि भी ठीक से संधारित नहीं पाये गये। इन अनियमितताओं को देखते  हुए  कृषि अधिकारियों ने दुकान पर उपलब्ध स्टॉक की बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर समस्त दस्तावेज सहित जवाब तीन दिन के अंदर प्रस्तुत करने का समय दिया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उर्वरक विक्रय लाइसेंस के निलंबन की कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।

Advertisement
Advertisement

उप संचालक डॉ निगम ने बताया कि कृषि अधिकारियों की टीम ने सहजपुर में ही श्री बद्रीनारायण एग्रो एजेंसी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में उर्वरक के फुटकर और थोक दोनों लाइसेंस के स्टॉक को अलग अलग नहीं रखा पाया गया। थोक लाइसेंस के संबंधित दस्तावेजों में जरूरी जानकारी भी संधारित नहीं  पाई  गई। इस दुकान के संचालक को नोटिस जारी करते हुये बिक्री प्रतिबंधित की गई तथा नोटिस का जबाब तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । निरीक्षण टीम में उर्वरक निरीक्षक मेघा अग्रवाल, कृषि विस्तार अधिकारी श्री एस के परतेती एवं श्री बी एस ठाकुर भी शामिल थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement