कोदो की फसल का कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण
30 अगस्त 2024, जबलपुर: कोदो की फसल का कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण – राज्य मिलेट मिशन के तहत कृषि विभाग द्वारा प्रदाय किये गये श्री अन्न कोदो के बीज से पाटन विकासखंड के ग्राम कुकुरभुका के किसान श्री रामनरेश पटेल द्वारा जैविक पद्धति से ली जा रही फसल का उपसंचालक कृषि डॉ एस के निगम ने निरीक्षण किया । इस मौके पर उनके साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस के यादव और कृषि विस्तार अधिकारी श्री जे पी त्रिपाठी भी मौजूद थे।
कृषक श्री राम नरेश पटेल को कृषि विभाग द्वारा बुआई के लिये कोदो के जे के -137 किस्म के बीज उपलब्ध कराये गये हैं। श्री पटेल द्वारा रेज बेड पद्धति से इन बीजों की प्रति हेक्टेयर 10 किलो की दर से दो हेक्टेयर में बुआई की गई है। खास बात यह है कि लगभग 120- 130 दिन अवधि की कोदो की यह फसल पूर्णतया जैविक पद्धति से ली जा रही है। निरीक्षण के दौरान कृषक श्री पटेल ने कृषि अधिकारियों को बताया कि कोदो फसल में निंदाई कार्य के लिए धूमा से मजदूर बुलाये हैं। उन्होंने बताया कि कोदो की फसल और कचरे के बीच अंतर किया जाना जरूरी है, क्योंकि शुरुआती स्थिति में कचरा और कोदो फसल में अंतर करना बहुत कठिन कार्य होता है। इनमें अंतर वही कर सकता है जो इस फसल को अच्छी तरह से जानता हो।
उपसंचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि वर्तमान में कोदो फसल बहुत ही अच्छी स्थिति में है। डॉ निगम के मुताबिक कोदो सुपर फूड है और यह ग्लूटेन फ्री होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूसरे कृषकों को भी जैविक पद्धति से श्री अन्न की खेती को अपनाने प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोदो की फसल का निरीक्षण करने गये कृषि अधिकारियों में शामिल अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी ने बताया कि कोदो में फाइबर, कैल्शियम, फोलेट, प्रोटीन, खनिज आदि बहुत अधिक मात्रा में होते हैं। ये पाचन संबंधित, हृदय, मधुमेह, एनीमिया, किडनी आदि बीमारियों के खतरे कम करने में सहायक होते हैं। निरीक्षण के दौरान कृषक श्री ब्रिजेन्द्र पटेल, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री अनिकेत राजपूत, श्री गुड्डा ठाकुर, श्री कमलेश पटेल,श्री माखन ठाकुर, श्री बलदाऊ ठाकुर एवं आसपास के अन्य किसान भी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: