खंडवा जिले में उन्नत नस्ल गौवंश दूधारू प्रतियोगिता सम्पन्न
16 फरवरी 2023, खंडवा: खंडवा जिले में उन्नत नस्ल गौवंश दूधारू प्रतियोगिता सम्पन्न – खंडवा जिले में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक उन्नत नस्ल भारतीय गौवंश दूधारू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सर्वाधिक दूध देने वाली तीन गायों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग खण्डवा डॉ. हेमंत शाह द्वारा बताया गया कि 10 फरवरी से 12 फरवरी तक उन्नत नस्ल भारतीय गौवंश दूधारू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले से 10 सर्वाधिक दुग्ध उत्पादक गायों को बुलाया गया, जिनका 3 समय दुग्ध दोहन कर मापन किया गया।
श्री पदम राठौर ग्राम बिल्लौद की गाय ने सर्वाधिक 16.800 कि.ग्रा. दूध उत्पादन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्री अभिषेक बाबूलाल सैनी खण्डवा की गाय ने 16.500 कि.ग्रा. दूध देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर खण्डवा की श्री शिखर संदेश तिवारी की गाय ने 11.350 कि.ग्रा. दूध देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 51 हजार, 21 हजार तथा 11 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन तनवे द्वारा किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (13 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )