सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले किसान: लक्ष्मण राम जाट
विकसित कृषि संकल्प अभियान में दी स्मार्ट खेती व सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी।
04 जून 2025, पोकरण: सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले किसान: लक्ष्मण राम जाट – कृषि विज्ञान केंद्र पोकरण के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ दशरथ प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की तरफ से विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरूआत 29 मई से 12 जून तक की जा रही है। कार्यक्रम में छठे दिन कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ के जी व्यास, डॉ सुनील शर्मा, डॉ रामनिवास ने किया। तीनो टीमो ने किसान वैज्ञानिक संवाद सांकड़ा ब्लॉक में गांव उजला, झलारिया, पडरोडा, गुड्डी, किसनपुरा, भाखरी में किया। राज्य स्तरीय मोनिटरिंग टीम व संयुक्त निदेशक कृषि जयपुर श्री लक्ष्मण राम जाट ने बताया कि किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए । आत्मा निदेशक बी आर बाकोलिया ने बताया कि उत्तम गुणवत्ता का नया विकसित बीज सरकारी संस्था से खरीदे व बिजाई से पहले बीजोपचार करके खेती की लागत कम सकते है। डॉ हरीश चौधरी पशु चिकित्सक ने बताया कि बकरी पालन हेतु सोजत, सिरोही, मारवाड़ी किस्म का चयन करें और भारत सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत सबसिडी का लाभ लेकर इसे व्यवसाय के रूप में बदल सकते है। इस संवाद में स्मार्ट एग्रीकल्चर पर फोकस करने का सरकार की नवीनतम जानकारियां अपना कर उपज बड़ा सकते है नई तकनीक एवं लैब से लैंड की वैज्ञानिक तकनीको, खरीफ की उन्नत कृषि तकनीक, प्राकृतिक खेती, नवाचार, मिट्टी जांच, फसल बीमा व किसानों की खेती की समस्या पर चर्चा व समाधान किया गया। इस प्रोग्राम में काजरी के वैज्ञानिक डॉ दिलीप डांगी, डॉ शिरन के, कृषि विभाग से तनप्रीत, प्रेम नारायण, सौरभ सिडाना, राजेश पूनिया, सुरेंद्र, आसाम खान तेजपाल, नखता राम, घेवर राम सम्मिलित हुए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: