रतलाम जिले में खरीफ हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
27 मई 2023, रतलाम: रतलाम जिले में खरीफ हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता – रासायनिक उर्वरक अग्रिम भण्डारण योजना खरीफ सीजन वर्ष 2023 शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना के अन्तर्गत किसान भाई खरीफ सीजन हेतु रासायनिक उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण कर सकते हैं। उक्त योजना खरीफ सीजन के लिए 31 मई तक प्रभावशील है।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री विजय चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में सहकारिता क्षेत्र में 11012 मैट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 5798 मैट्रिक टन यूरिया कुल यूरिया 16810 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में 9140 मैट्रिक टन डीएपी तथा निजी क्षेत्र में 2234 मैट्रिक टन डीएपी कुल 2342 मैट्रिक टन, कुल एनपीके 10858 मैट्रिक टन, सहकारिता क्षेत्र में पोटाश 1046 मैट्रिक टन तथा निजी क्षेत्र में पोटाश 171 मैट्रिक टन कुल 1217 मैट्रिक टन कुल सिंगल सुपर फास्फेट 15697 मैट्रिक टन, का जिले में सहकारिता, निजी क्षेत्र एवं जिले के वेयर हाउस में भण्डारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि अग्रिम भण्डारण योजना समाप्त होने में कुछ ही दिन शेष हैं। अतः खरीफ 2023 हेतु अग्रिम भण्डारण कर लें, ताकि खरीफ 2023 में कमी के चलते परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )