राज्य कृषि समाचार (State News)

बलराम तालाबों के लिए मिलेगा 7.60 करोड़ का अनुदान

(विशेष प्रतिनिधि)

22 जून 2021, भोपाल ।  बलराम तालाबों के लिए मिलेगा  7.60 करोड़ का अनुदान – प्रदेश में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बलराम तालाब निर्माण के लिए 760 लाख रूपये से अधिक का अनुदान दिया जाएगा। जिसके तहत सभी 313 विकासखण्डों में 890 बलराम तालाब बनाए जाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा पोर्टल पर किसानों से आवेदन पत्र गत माह से ही आमंत्रित किए जा रहे है। जो निरन्तर जारी है। लेकिन तालाब निर्माण के लिए वे किसान ही पात्र होंगे जिनके पास वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं उसके बाद कृषि विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना के तहत ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट की स्थापना की गई हो। तथा वह वर्तमान में चालू अवस्था में हो।

ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष 2007-08 से 2015-16 तक राज्य मद से बलराम तालाब योजना चलाई गई तथा दो वर्षों 2017-18 व 2018-19 तक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के मुख्य घटक के रूप में किसानों के खेतों पर बलराम तालाब निर्माण को शामिल किया गया है। वर्ष 2019-20 में बलराम तालाब योजना कोविड के कारण क्रियान्वित नहीं की गई क्योंकि बजट का अभाव था।

जानकारी के मुताबिक राज्य में इस वर्ष सबसे अधिक जबलपुर संभाग में 170 बलराम तालाब बनाए जाएंगे जिस पर विभिन्न वर्गों के किसानों को 148 लाख 60 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार दूसरे नम्बर पर इंदौर संभाग में 131 तालाब पर 117 लाख 60 हजार, सागर संभाग में 115 तालाबों पर 97 लाख, भोपाल संभाग में 98 तालाबों पर 81 लाख 80 हजार एवं उज्जैन संभाग में 97 तालाबों पर 82 लाख 80 हजार रूपये अनुदान दिया जाएगा।

अन्य संभागों ग्वालियर में 71, रीवा में 66, नर्मदापुरम् में 58, चंबल में 49 एवं शहडोल संभाग में 32 बलराम तालाब बनाने का लक्ष्य है जिस पर क्रमश: 61.80 लाख, 55 लाख, 49.40 लाख, 41.40 लाख एवं 28.80 लाख रुपये समस्त किसानों को अनुदाय वितरण किया जाएगा। इस प्रकार राज्य में कुल 890 बलराम तालाब बनाए जाएंगे। इस पर 767 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान देय होगा।

Advertisements