राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन के भगवानपुरा में 3 हेक्टेयर में लगाए 3333 अमरूद पौधे

खरगोन के भगवानपुरा में 3 हेक्टेयर में लगाए 3333 अमरूद पौधे
कलेक्टर, सीईओ, विधायक, जिपं उपाध्यक्ष सहित 3 गांवों के 600 लोग हुए शामिल

21 जुलाई 2023, खरगोन: खरगोन के भगवानपुरा में 3 हेक्टेयर में लगाए 3333 अमरूद पौधे – खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में पौधारोपण के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार देने की शुरुआत हुई है। बुधवार को भगवानपुरा जनपद के वसाली गांव में अमरूद की विदेशी प्रजाति थाईवान पिंक के 3333 पौधें लगाए गए। 3 हेक्टेयर में लगाए गए पौधों की खासियत यह है कि ये मात्र 8 माह में फल देने प्रारम्भ कर देंगे। इसी उद्देश्य के साथ इस प्रजाति के पौधें लगाए ताकि जब फल आने लगे तो एफपीओ के माध्यम से इसे एक बड़े व्यापार के रूप में किसानों को जोड़ा जा सके। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से बनाए गए बाग की निगरानी उद्यानिकी विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जाएगा। पौधारोपण में 3 गांवों के करीब 600 लोगों ने सहभागिता की। इस दौरान जनपद सीईओ श्री पवन शाह, डॉ. चेतन कलमे, उद्यानिकी उपसंचालक श्री केके गिरवाल, उपस्थित रहे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements