फसल की खेती (Crop Cultivation)

अमरूद के बागान को छाल खाने वाली सुंडी से कैसे बचाएं

13 अप्रैल 2024, भोपाल: अमरूद के बागान को छाल खाने वाली सुंडी से कैसे बचाएं – छाल खाने वाली इल्ली अमरूद के लिए एक खतरनाक कीट है। इस कीट की उपस्तिथि शाखाओ पर लम्बाई मे टेड़े मेढे फीते जैसे जल और तने पे गैलरी देख कर सुनिश्चित की जा सकती है। जाल हटाने पर अक्सर तने मैं छोटे छोटे छेद दिखाई देते है जिनके अंदर इस कीट की सुंडी रहती है और तने को क्षति करती है।  

लार्वा छाल को खाता है और इसके अंदर पोषण वाहिकाओं को तोड़ देता है। गंभीर हमले की स्थिति में पेड़ मर जाता है क्योंकि यह कीट पेड़ की भोजन आपूर्ति को बाधित करता  है। जीवन चक्र वार्षिक होता है जिसमें प्रति वर्ष एक पीढ़ी होती है। दिसंबर से मार्च तक इसका खतरा अधिक होता है। पूर्ण विकसित लार्वा लगभग 4 सेंटीमीटर लंबा होता है, हल्के भूरे  रंग का, खंडों पर कठोर पैच के साथ चिकनी त्वचा वाला होता है।

अमरूद में छाल खाने वाली इल्ली का प्रबंधन

1. बगीचे को साफ रखने और पेड़ों की सधन बुआई से बचने से कीटों के हमले को कम करने में मदद मिलेगी।

2. कीट दिखने पर छेद के अंदर लोहे या लकड़ी की पतली रोड से कीट को मरे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements