राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

लहलहाता गेहूं

देश एवं प्रदेश में इस वर्ष गेहूं की फसल लहलहा रही है। भरपूर उत्पादन होने की संभावना है, क्योंकि देश में गेहूं का रकबा 336 लाख हेक्टेयर से अधिक तथा मध्यप्रदेश में 80 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। गत वर्ष की तुलना में देश में गेहूं का रकबा इस वर्ष 36 लाख हेक्टेयर अधिक तथा मध्य प्रदेश में 20 लाख हेक्टेयर अधिक है। वर्तमान में पर्याप्त नमी के कारण गेहूं फसल फूल एवं बाली की अवस्था में आ गई है। चित्र में मध्यप्रदेश के धार जिले के कलसाड़ा बुजुर्ग गांव के प्रगतिशील कृषक श्री नीलेश रघुवंशी के खेत में गेहूं की फसल लहलहा रही है। उन्होंने नवम्बर के प्रथम सप्ताह में पोषक किस्म की बोनी की थी जिसमें अब पांचवां एवं अंतिम पानी चल रहा है तथा उन्होंने मार्च के अंतिम सप्ताह में कटाई उपरांत 15 क्विंटल प्रति बीघा उत्पादन की उम्मीद जताई है।

Advertisements