पंतनगर कृषि विवि से स्नातक श्री विनय मोहन क्वात्रा होंगे नये विदेश सचिव
5 अप्रैल 2022, नई दिल्ली । पंतनगर कृषि विवि से स्नातक श्री विनय मोहन क्वात्रा होंगे नये विदेश सचिव – विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारत के राजदूत श्री विनय मोहन क्वात्रा को भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त करने का फैसला किया है। वे इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे विदेश सचिव श्री हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगे। श्री क्वात्रा को विदेशी कूटनीति का मास्टर कहा जाता है। दरअसल, अपने कार्यकाल के दौरान श्री क्वात्रा ने अपनी पहचान ऐसे राजनयिक की बनाई है, जिसने अपनी नियुक्ति वाले हर देश में भारत के नजरिए का प्रचार किया और उस देश का समर्थन हासिल किया। फिर चाहे वह संयुक्त राष्ट्र की किसी एजेंसी की बात हो या फ्रांस से लेकर नेपाल तक की। विदेश मंत्रालय का उन पर भरोसा अटूट रहा है। ऐसे में सरकार ने उन्हें एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
15 दिसंबर 1962 को जन्में श्री क्वात्रा ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। श्री क्वात्रा 1988 बैच के आईएफएस अफसर है वह फ्रांस और नेपाल के राजदूत भी रहे है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, उजबेकिस्तान में डिप्लोमेटिक मिशन भी संभाला तथा दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी सेवाएं दी है।
महत्वपूर्ण खबर: देश कृषि उपज निर्यात में वृद्धि की ओर अग्रसर : श्री तोमर