राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

रबी दलहन के समर्थन मूल्य में 600 रुपये बढऩे की संभावना

नई दिल्ली। रबी सीजन में उत्पादित दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में सरकार 600 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2016-17 के लिये गेहूं के एमएसपी को भी 100 रु. बढ़ाकर 1625 रुपये क्विंटल है। अभी गेहूं का एमएसपी 1525 रुपये क्विंटल  किया जा सकता है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव किया है। इस पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सभी सिफारिशों को मान लिया है। कृषि मंत्रालय के कैबिनेट नोट में दलहन पर एमएसपी के अलावा 200 रुपए क्विंटल का बोनस देने का प्रस्ताव भी किया गया है।
इसके चलते चना और मसूर का एमएसपी 600 रुपये क्विंटल तक बढ़ सकता है। कृषि मंत्रालय ने चना और मसूर का एमएसपी बोनस समेत 4000 रु. क्विंटल करने का प्रस्ताव किया है। पिछले साल सरकार ने चना का एमएसपी 3400 तथा मसूर का 3500 रुपये क्विंटल तय किया था।

Advertisements