राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

नकली कृषि आदान के मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएं राज्य- श्री शिवराज सिंह चौहान

29 नवंबर 2024, नई दिल्ली: नकली कृषि आदान के मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएं राज्य- श्री शिवराज सिंह चौहान – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री  शिवराज सिंह  चौहान ने कहा है कि देश के किसानों को हर हाल में अच्छी गुणवत्ता की खाद, बीज और कीटनाशक मिलना  सुनिश्चित किया जाना चाहिए।  श्री  चौहान ने नई दिल्ली में अपने  मंत्रालय की  विभागवार समीक्षा के दौरान इस संबंध में अधिकारियों  को  किसानों की व्यापक भलाई के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी व  प्रभावी  कार्रवाई करने के  निर्देश दिए हैं । श्री चौहान ने कहा कि कई राज्यों में  ऐसे दोषी  लोगों के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई  प्रभावी नहीं होने वे छूट जाते हैं । इस बारे में वे  शीघ्र ही  राज्य सरकारों से बात करेंगे, ताकि  राज्य  के स्तर  पर  प्रभावी कार्रवाई  निरंतर की जाती रहे और जो कोई भी दोषी पाया जाए, उन्हें कड़ी सजा मिल सके , जिससे कि ऐसे  घृणित कृत्य रुक सकें । केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश के आम किसान के हित में वे इस संबंध में  किसी भी हालत  में सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं।

 कृषि मंत्रालय की  विभागवार समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि कीटनाशक, बीज एवं फर्टिलाइजर किसी भी हालत में किसानों को बेहतर गुणवत्ता के ही मिलना चाहिए। राज्यों में  प्रवास के दौरान किसान  हमसे शिकायत करते हैं ,कि उन्हें कई बार  घटिया  क्वालिटी के ये आदान मिलते हैं ,जिससे उन्हें  नुकसान होता है। श्री चौहान ने बैठक में सख्त लहजे में कहा कि एक जागरूक जनप्रतिनिधि के तौर पर हम किसानों की  इन शिकायतों  को लेकर मूकदर्शक बने नहीं रह सकते हैं।  उन्होंने अधिकारियों  को  निर्देशित किया कि नकली या  घटिया किस्म के  कीटनाशक, खाद एवं  उर्वरकों  पर  प्रभावी नियंत्रण के ठोस उपाय करें।  कृषि मंत्री श्री चौहान ने  कहा कि आगामी फसल सीजन के मद्देनज़र  भी किसानों को इस संबंध में राहत मिलना चाहिए , इसके लिए वे  शीघ्र ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे, क्योंकि मुख्य रूप से इस बारे में राज्यों के स्तर पर ही  प्रभावी  कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

 समीक्षा के दौरान श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूछा कि नकली  आदान बनाने-बेचने वालों पर क्या कार्रवाई हो रही है, तो इस दौरान यह बात सामने आई कि कई राज्यों के  स्तर  पर जांच-पड़ताल तथा अभियोजन  के  स्तर  पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से अधिकांश  दोषी लोग बरी हो जाते हैं या उन्हें बहुत कम दंड मिलता है,इस बारे में वे मुख्यमंत्रियों व  मंत्रियों से भी किसी भी सूरत में प्रभावी कार्रवाई करवाने की बात करेंगे। आपने घटिया खाद, बीज व  कीटनाशक के मामले  में बड़े विक्रेताओं और निर्माताओं  पर भी सख्ती से कार्रवाई करने एवं मौजदूा  कानूनों,  नियम – प्रक्रियाओं का  प्रभावी ढंग  से उपयोग करने की बात कही। केंद्रीय कृषि मंत्री ने  कीटनाशकों   खाद एवं  उर्वरकों  की अच्छी क्वालिटी  सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को  संयुक्त रूप से एक अभियान  चलने तथा संयुक्त अभियान की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए , ताकि करोड़ों किसानों के हित में बिना देरी किए इसे राज्य सरकारों के साथ मिलकर संचालित किया जा सके। आपने  घटिया क्वालिटी  के कृषि आदानों से फसलों को कितना नुकसान होता है , इस  बारे में किसानों से भी इनपुट लेने की बात कही ,क्योंकि वास्तव में तो किसान ही प्रभावित होते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement