राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि मंत्री बोले-ये किसानों के हित में फैसला है सरकार का

25 मार्च 2025, नई दिल्ली: कृषि मंत्री बोले-ये किसानों के हित में फैसला है सरकार का – केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर यह कहा है कि हमारी सरकार किसानों का हित देखती है और जो भी फैसला लिया जाता है वह किसानों के हित में ही होता है।

बता दें कि 1 अप्रैल से प्याज के निर्यात पर बीस प्रतिशत सीमा शुल्क हटाने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है क्योंकि इस फैसले का उद्देश्य किसानों को वैश्विक बाजासरों तक बेहतर रूप से पहुंच देकर उनकी आय में बढ़ोतरी करना है। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि यह कदम किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और उन्हें प्याज की गिरती कीमतों से बचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  कहा कि 1 अप्रैल से प्याज निर्यात पर 20 प्रतिशत सीमा शुल्क वापस लेने के सरकार के फैसले से किसानों की आय बढ़ेगी। चौहान ने एक वीडियो बयान में कहा, “प्याज निर्यात पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, ताकि हमारे किसानों द्वारा कड़ी मेहनत से उगाए गए प्याज वैश्विक बाजारों तक पहुंच सकें और उन्हें बेहतर कीमत और लाभकारी मूल्य मिल सके।” मंत्री ने कहा कि पहले निर्यात शुल्क 40 प्रतिशत तय किया गया था, लेकिन जब प्याज की कीमतें गिरने लगीं और किसानों को कम लाभ मिलने लगा तो इसे घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया। उन्होंने कहा, “अब सरकार ने फैसला किया है कि 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क भी पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए।”

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements