ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: दूध उत्पादक I घर पर लगाए सब्जी I पशु चिकित्सा I लोगों को रोजगार I कीट नियंत्रण
नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…
1.FSSAI ने A1 और A2 दूध उत्पादों पर अधिसूचना वापस ली, हितधारकों से आगे परामर्श की योजना बनाई
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने A1 और A2 लेबल वाले दूध और दूध उत्पादों के विपणन और बिक्री पर अपनी सलाह वापस ले ली है। सभी ई-कॉमर्स खाद्य व्यवसाय संचालकों (FBO) को जारी की गई प्रारंभिक सलाह में उन्हें अपने उत्पादों और वेबसाइटों से A1 और A2 प्रोटीन से संबंधित दावों को हटाने का निर्देश दिया गया था। यह निर्णय FSSAI की जांच के बाद लिया गया, जिसमें पाया गया कि A1 और A2 प्रोटीन प्रकारों के आधार पर दूध में अंतर करना भ्रामक हो सकता है पूरी खबर पढ़े….
2.दलहन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम, उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि
कृषि मंत्रालय ने हाल ही में बताया कि देश में दलहन उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक, दलहन उत्पादन में 42.8% की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले 2003-04 से 2013-14 तक दलहन उत्पादन में 29.2% की वृद्धि हुई थी। इस वृद्धि का मुख्य कारण दलहन उत्पादक किसानों की मेहनत और सरकारी सहायता है। पूरी खबर पढ़े….
3.घर पर भी आप उगा सकते है सब्जी, बस इन बातों का रखे ध्यान
जिस तरह से किसान सब्जी उगाकर अतिरिक्त रूप से कमाई कर सकते है तो फिर हम आम लोग भी सब्जी उगा सकते है और इससे अतिरिक्त रूप से आय प्राप्त की जा सकती है। हालांकि सब्जी उगाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। वैसे आपके पास छत है तो वहां सब्जी आराम से उगाई जा सकती है।अगर आप छत पर सब्जी उगा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें कि बेल वाली सब्जियां लगाएं, जैसे, लौकी, तोरई, करेला, सेम आदि को छत की दीवार की तरफ लगाएं। पूरी खबर पढ़े….
4.पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना में 8 हजार पशुओं का घर पहुंचकर इलाज किया
कटनी जिले में चलित पशु चिकित्सा इकाई के तहत संचालित 7 एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से अब तक 8 हजार पशुओं को घर पहुंच कर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है। घर पहुंच चिकित्सा सुविधा के संचालन के लिए कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 में डायल कर कृषक और पशुपालक पशुओं के लिए घर पहुंच चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते है। पूरी खबर पढ़े….
5.किसान भाई जरा ध्यान दें: क्या आप बंटाई या किराए पर दे रहे है अपने खेत को, तो करना होगा अनुबंध
मध्यप्रदेश के किसानों को अब अपना खेत बंटाई या किराए पर दने के लिए अनुबंध करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि ऐसे किसान भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से दूर न रहे। दरअसल सरकार की तरफ से मध्यप्रदेश भूमि स्वामी एवं बटाईदारों के हित के लिए बनाए संरक्षण अधिनियम 2016 के अनुरूप भूमि बटाई पर दिए जाने की मान्यता प्रदान की गई है। पूरी खबर पढ़े….
6.मध्यप्रदेश: हिनौती गौधाम में 15,000 से अधिक गौवंश को मिलेगा सुरक्षित आश्रय- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के राजनिवास सर्किट हाउस में हिनौती गौधाम वन्य विहार अभयारण्य के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने घोषणा की कि हिनौती गौधाम को आदर्श गौ-अभयारण्य के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां 15,000 से अधिक गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा। पूरी खबर पढ़े….
7.मध्यप्रदेश: भोपाल के अचारपुरा में लगेगी 126 करोड़ की बिना-बुना कपड़ा फैक्ट्री, 250 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में दुनिया की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी टीडब्यूई-ओबीटी 126 करोड़ रुपये का निवेश कर बिना-बुना कपड़ा, कारपेट, और रग्स बनाने की फैक्ट्री स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इस फैक्ट्री का भूमि-पूजन करेंगे। पूरी खबर पढ़े….
8.मध्यप्रदेश सरकार देगी केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ रूपए की सहायता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित केरल और त्रिपुरा की सरकार को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 20-20 करोड़ रूपए की सहायता जारी करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ है। मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण से जल्द से जल्द इस संकट को दूर करने की प्रार्थना की है। पूरी खबर पढ़े….
9.मध्यप्रदेश: चंदेरी दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया ऐतिहासिक स्थलों का दौरा, बुनकरों से की सीधी बातचीत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोकनगर जिले के चंदेरी में अपने दौरे के दौरान कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने किला कोठी, स्थिति बैजू बावरा की समाधि एवं जौहर स्मारक का दौरा कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने चंदेरी स्थित लक्ष्मण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पूरी खबर पढ़े….
10.कीटों के नियंत्रण के लिए कीटनाशक का उपयोग करें
खरीफ फसल सोयाबीन में पत्ती काटने वाले कीट व चक्र भंग, मक्का में इल्ली का प्रकोप देखा जा रहा है। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक के अनुसार समन्वित कीट नियंत्रण के अंतर्गत प्रकाश प्रपंच, फेरोमेन ट्रैप, टी-आकार की खूंटी, जैविक व अनुशंसित रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करें। पूरी खबर पढ़े….