राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: हिनौती गौधाम में 15,000 से अधिक गौवंश को मिलेगा सुरक्षित आश्रय- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

27 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: हिनौती गौधाम में 15,000 से अधिक गौवंश को मिलेगा सुरक्षित आश्रय- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल – मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के राजनिवास सर्किट हाउस में हिनौती गौधाम वन्य विहार अभयारण्य के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने घोषणा की कि हिनौती गौधाम को आदर्श गौ-अभयारण्य के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां 15,000 से अधिक गौवंश को सुरक्षित आश्रय मिलेगा।

श्री शुक्ल ने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, विशेष रूप से सड़क और शेड निर्माण को प्राथमिकता देते हुए, जिससे प्रारंभिक चरण में कम से कम 3,000 गौवंश को रखने की व्यवस्था हो सके।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिनौती गौधाम, गौवंश के लिए एक आदर्श वन्य विहार साबित होगा, जिसमें कौशल प्रशिक्षण, नवकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, और स्वरोजगार के अवसरों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही, गौधाम में मंदिर, संत निवास, और रेस्ट हाउस का निर्माण भी किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि कार्ययोजना के अनुसार, गोबर गैस संयंत्र और धान के पैरे से ऊर्जा उत्पादन के संयंत्र की स्थापना भी की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित कई विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements