राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

अब डाकघरों में मिलेगी दाल

नई दिल्ली। अब डाकघरों से लोगों को सस्ती दालें भी मिला करेंगी। प्रदेश में सरकार के बिक्री केंद्रों की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में सब्सिडी प्राप्त दलहनों की बिक्री डाकघरों के विशाल नेटवर्क के जरिये करेगी। इन दलहनों में तुअर, उड़द और चना की दाल शामिल होगी और सरकार का मकसद चालू त्योहारों के दौरान इन दालों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराना है।  उपभोक्ता मामला विभाग के सचिव हेम पांडे की अगुवाई वाली अंतरमंत्रालय समिति की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
चना दाल की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के प्रयास के तहत उक्त समिति ने खुदरा वितरण के लिए सरकारी एजेंसियों को अधिक स्टॉक जारी करने का फैसला किया है। देश में करीब 1.54 लाख डाकघर हैं जिसमें से 1.39 लाख डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। सरकार ग्राहकों को अधिक कीमत की मार से बचाने के लिए सस्ते दर पर खुदरा वितरण करने के लिए नेफेड  और मदर डेयरी जैसी सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ राज्य सरकारों को अपने बफर स्टॉक से तुअर और उड़द दाल जारी कर रही है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *