कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: गेहूं नई किस्में I ड्रैगन फ्रूट I सोयाबीन मूल्य I फसल बीमा I स्वराज ट्रैक्टर्स
07 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1.ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने लॉन्च की गेहूं की 02 नई किस्में, जानिए उनकी खासियतें
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) ने किसानों के लिए गेहूं की 02 नई किस्में लॉन्च की हैं। इन नई किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में विकसित किया गया है। इन किस्मों को देश के विभिन्न राज्यों के लिए अनुकूलित किया गया है, इन किस्मों को विशेष रूप से भारत के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इनमें से चुन सकें। पूरी खबर पढ़े….
2.दुबई को भेजा ओडिशा से ड्रैगन फ्रूट, किसानों को पहुंचा लाभ
कृषि के क्षेत्र में भी भारत के कदम निरंतर बढ़ रहे है और इसका उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। दरअसल ओडिशा के बलांगीर जिले से पहली बार ड्रैगन फ्रूट का निर्यात दुबई जैसे शहर में किया गया है। निश्चित ही इस कारण किसानों को तो लाभ मिला ही है वहीं भारत की पहचान भी विदेशों में एक बार फिर से स्थापित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई में हुए इस निर्यात के पीछे पलाडियम इंडिया और एपीईडीए का महत्वपूर्ण सहयोग है। पूरी खबर पढ़े….
3.सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली
दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक में कांग्रेस नेताओं ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर बैलगाड़ी यात्रा निकाली और नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर समर्थन मूल्य में बिकने वाले सोयाबीन के दाम बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है। इसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूरी खबर पढ़े….
4.मध्यप्रदेश में 4,197 करोड़ की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को हरी झंडी
मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्यप्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सबसे अहम निर्णय नीमच जिले की जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को लेकर हुआ, जिसकी लागत 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रुपये है। इस परियोजना से 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिससे नीमच और जावद तहसील के 465 गांवों के किसान लाभान्वित होंगे। पूरी खबर पढ़े….
5.राजस्थान में फसल बीमा के लिए क्रॉप कटिंग होगी 100% ऑनलाइन, किसानों को समय पर मिलेगा बीमा क्लेम
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान में फसल कटाई प्रयोगों को पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के प्रमुख शासन सचिव राजस्व, श्री दिनेश कुमार और प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी, श्री वैभव गालरिया ने मंगलवार को पंत कृषि भवन में इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के सभी जिला कलेक्टरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। पूरी खबर पढ़े….
6.राजीव रंजन सिंह विशाखापत्तनम में झींगा और मत्स्य निर्यात पर हितधारक परामर्श की अध्यक्षता करेंगे
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह आज आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित हितधारक परामर्श की अध्यक्षता करेंगे। इस परामर्श का मुख्य उद्देश्य झींगा पालन और मूल्य श्रृंखला को सुदृढ़ करना और मत्स्य निर्यात में बढ़ोतरी को प्रोत्साहित करना है। इस बैठक में राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन सहित संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़े….
7.खरीफ 2024: दलहन उत्पादन पर पहली बार मंत्रालय ने हितधारकों से किया परामर्श, तुअर और मूंग दाल की फसल के लिए आशाजनक संकेत
खरीफ 2024 के दलहन उत्पादन परिदृश्य को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने पहली बार महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंत्रालय के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) ने आज नई दिल्ली के कृषि भवन में अतिरिक्त सचिव श्रीमती सुभा ठाकुर की अध्यक्षता में एक विशेष हितधारक परामर्श का आयोजन किया। यह बैठक अक्टूबर 2024 में जारी होने वाले पहले अग्रिम अनुमान से पहले दलहन उत्पादन पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी। पूरी खबर पढ़े….
8.मध्यप्रदेश में किसानो के लिए बहुत किया है अब हमारा ख्याल रखिए: तेलंगाना के किसान
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर हैं। प्रवास के दूसरे दिन श्री चौहान ने पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित गन्नवरम विधानसभा क्षेत्र के केसारपल्ली का दौरा कर किसानों से बातचीत की। वहीं तेलंगाना के मीनावलु, पेड्दागोपावरम, मन्नूनुर, कट्टलेरू बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की फसल क्षति का हवाई सर्वेक्षण किया और खम्मम व मुननेरु बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने खम्मम में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की। पूरी खबर पढ़े….
9.खाद्य सुरक्षा के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार मजबूती से लागू करें: बीज उद्योग की माँग
भारतीय बीज उद्योग ने इस क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) लागू करने की जोरदार वकालत की है और इसे कृषि विकास का एक महत्वपूर्ण कारक बताया है। “एक मजबूत बीज उद्योग, जो प्रभावी आईपीआर प्रवर्तन द्वारा समर्थित हो, कृषि और खाद्य सुरक्षा में बनी हुई चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बीजों में आईपीआर लागू करना नवाचार की सुरक्षा, अनुसंधान और विकास में निवेश आकर्षित करने, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सक्षम करने और बीजों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। पूरी खबर पढ़े….
10.स्वराज ट्रैक्टर्स को राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक प्रभाव के लिए सम्मानित किया गया
स्वराज ट्रैक्टर्स ने राजस्थान में प्रोजेक्ट पानी के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डाला है। स्वराज ट्रैक्टर्स की इस प्रमुख कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल ने राज्य में पानी की संकट को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूरी खबर पढ़े….